विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
ग़ाज़ीपुर जिले तेज रफ्तार ई-रिक्शा के धक्के से 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। वहीं शादियाबाद थानाध्यक्ष के मुताबिक ई-रिक्शा समेत चालक पकड़ लिया गया है। दूसरी ओर वृद्ध की मौत के बाद परिजनों कोहराम मचा हुआ है। जिले के शादियाबाद शादियाबाद थाना क्षेत्र के सराय सदकर गांव के पास सादात की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने साइकिल सवार 70 वर्षीय वृद्ध रामजन्म पाल को धक्का मार दिया। धक्का लगने की वजह से वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को मनिहारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया, जहां पर डॉक्टर ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। गांव के लोगों ने बताया कि वृद्ध स्कूल में फीस जमा करके वापस घर जा रहे थे। तभी त्रिमुहानी पर घूमते समय सादात की तरफ से आ रहे ई-रिक्शा ने धक्का मार दिया और उनकी मौत हो गई। शादियाबाद थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि ई-रिक्शा के धक्के से वृद्ध की मौत हो गई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। ई-रिक्शा समेत चालक को पकड़ लिया गया है।