संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
ब्रेकिंग सोनभद्र।
सोनभद्र जिले के बिल्ली मारकुंडी खनन छेत्र मे एक बार फिर से आज हुआ हादसा।
संदिग्ध परिस्थितियों में खनन कारोबारी की हुई मौत।
घटना की जानकारी होते ही इलाके में मचा हड़कंप।
परिजनों द्वारा लगाए जा रहे हत्या के आरोप।
घटना के बाद पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में।
सोनभद्र के ओबरा थाना क्षेत्र का मृतक है मूल निवासी।
पत्थर खदान में मृतक का चलता था कार्य।
सोनभद्र के ओबरा थाना क्षेत्र का है पूरा मामला।