विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर जिले के क्षेत्र सिखड़ी बाजार स्थित एक आभूषण की दुकान में घुसकर चोरों ने शनिवार की रात आभूषण भरे जेवरात की आलमारी को गैस कटर से काटने का प्रयास किए। सफलता नहीं मिली तो चोर सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर लेकर फरार हो गए। रविवार की सुबह पहुंचे दुकानदार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई हैप्रमोद वर्मा की मकान से कुछ दूरी पर आभूषण की दुकान है। देर शाम दुकान बंदकर वह घर चले गए। इधर चोर देर रात साड़ी का गांठ बनाकर दुकान की छत पर चढ़ गए। इसके बाद ताला तोड़कर कपड़े के सारे अंदर दुकान में घुस गए। अंदर गोदरेज की अलमारी को गैस कटर से काटते रहे लेकिन अलमारी कट नहीं सकी। अंत में हार मानकर चोर सीसी कैमरे का डीवीआर लेकर कर चले गए।सुबह ग्रामीणों ने घर के पीछे छत से साड़ी लटका देखा तो चोरी की आशंका होने पर दुकानदार प्रमोद वर्मा को सूचना दी। जानकारी होने पर पहुंचे प्रमोद वर्मा ने जब शटर खोलकर अंदर प्रवेश किया तो देखा कि दुकान के रजाई गद्दों से रोशनदान खिड़कियों को बंद कर दिया था। थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।