संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। दिनांक 04.12.2023 को थाना दुद्धी पर सूचना मिली कि ग्राम नगवां से अवैध बालू खनन कर ट्रैक्टर से परिवहन किया जा रहा है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष दुद्धी द्वारा नगवां नदी पर पहुंचकर देखा तो अवैध बालू खनन कर ट्रैक्टर से परिवहन किया जा रहा था पुलिस को देखकर ड्राइवर ट्रैक्टर को छोड़कर मौके से फरार हो गया । पुलिस द्वारा मौके से 01 ट्रैक्टर व ट्राली ( बिना नंबर प्लेट) बालू लदा हुआ, को कब्जे में लिया गया ।
*बरामदगी का विवरण-*
1. 01 अदद ट्रैक्टर व एक अदद ट्राली ।
*बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-*
1. थानाध्यक्ष नागेश कुमार सिंह, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।
2. आरक्षी जनमेजय कुशवाही, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।
3. आरक्षी महेन्द्र सरोज, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।