विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने पुलिस लाइन में अपराध की रोकथाम को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
गाजीपुर में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने पुलिस लाइन में अपराध और अपराधियों की रोकथाम के लिए मातहतों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान सैनिक सम्मेलन का आयोजन भी किया गया, जिसमें विभिन्न थानों से आए हुए कर्मचारियों की समस्याओं को सुना गया और उसके त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। त्रिनेत्र मिशन के तहत सभी को एसपी द्वारा सभी थानों के थानाध्यक्षों के साथ अपराध पर अंकुश लगाने में मदद करता है सभी को सीसीटीवी कैमरे लगाए के लिए निर्देशित किया गया है।गैर जनपद के सीमा पर विशेष ध्यान रखें कि कोई भी अपराध करके जिले के बाहर नहीं जा सके। सभी थानों में निर्देशित किया गया कोई भी अपराध घटित न होने पाएं।