संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
मतदाता सूची के कार्य में लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किया जाये सुनिश्चित-मण्डलायुक्त।
मतदाता सूची में नाम जोड़ने, घटाने व संशोधन के कार्य में लाया जाये तेजी, जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु सम्बन्धित को किया गया निर्देशित।
बी0एल0ओ0 घर-घर जाकर 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में करें शामिल-मण्डालायुक्त ।
सोनभद्र। मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 ने आज जनपद में भ्रमणशील रहकर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रहे विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण का निरीक्षण विभिन्न बूथों जाकर किया, इस दौरान मण्डलायुक्त ने राजकीय बालिका विद्यालय राबर्ट्सगंज व राजा शारदा महेश इण्टर कालेज राबर्ट्सगंज में स्थापित बूथों का जायजा लिया, इस दौरान उन्होंने कई क्षेत्रों के बी0एल0ओ0 द्वारा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए किये गये कार्यों का गहनता पूर्वक जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि मतदाता सूची के कार्य में शिथिलता बरतने वाले सम्बन्धितों के खिलाफ जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित किया जाये। इस दौरान मण्डलायुक्त ने मौके पर उपस्थित रिटर्निंग आफिसर राबर्ट्सगंज को निर्देशित किया कि मतदाता सूची के कार्य में पूरी क्षमता से लगकर इस कार्य को पूरा किया जाये और जनपद में छुटे हुए मतदाताओं का नाम अधिक से अधिक जोड़ने के कार्य में तेजी लाया जाये, इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। इस दौरान उन्होेंने नागरिकों का नाम मतदाता सूची में नाम जोड़ने, घटाने व नाम में संशोधन करने आदि कार्यों के लिए प्राप्त आवेदन को सुचारू व बेहतर तरीके से रख-रखाव के निर्देश सम्बन्धित को दियें, इस दौरान मण्डलायुक्त ने पूर्व दिनों में किये गये निरीक्षण की स्थिति का जायजा लिया और रजिस्टर के अनुसार जो आवेदन प्राप्त हुए थे, मतदाता सूची में दर्ज किया गया कि नहीं इसकी भी समीक्षा की तथा और बेहतर कार्य करने हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश सम्बन्धितों को दिये। उन्होंने बी0एल0ओ0 को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर व गांव में घर-घर जाकर मतदाता सूची से मिलान करते हुए छूटे हुए 01 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के मतदाताओं को चिन्हित कर उनका नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाये, इस दौरान नागरिकों को मतदान के महत्व को समझाते हुए मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए उन्हें जागरूक भी किया जाये और बताया जाये कि अपने मतदान केन्द्र पर जाकर जरूरत के अनुसार फार्म भरकर अपना नाम जोड़, घटा व संशोधन करा सकते हैं। इस मौके पर जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिह, मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, अपर आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर अभय पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी सहदेव कुमार मिश्र, मेडिकल कालेज के प्रिन्सिपल सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।