संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
सोनभद्र। दिनांक 26.11.2023 को अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) द्वारा पुलिस लाइन चुर्क, सोनभद्र सभागार कक्ष में जनपद के समस्त थानों के पैरवीकारों की मीटिंग ली गयी । उक्त मीटिंग में पुलिस अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह द्वारा सर्वप्रथम पैरवीकारों से उनकी समस्याओं के सम्बंध में जानकारी की गयी तथा उक्त के निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया तथा ऑपरेशन कन्वेंशन पोर्टल से संबंधित व जिले के टॉप टेन अभियुक्तों से संबंधित अभियोगो के सम्बन्ध में समीक्षा की गई । तदोपरान्त व्यक्तिगत रुप से समस्त पैरवीकारों से उनके कार्यों के सम्बंध में जानकारी ली गयी तथा इस सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इसके साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह द्वारा पैरवीकारों द्वारा सम्मन तामिल, एनबीडब्लू, वारंट तथा न्यायालय सम्बंधी पत्रों के सम्बंध में उनके कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी लाइन, क्षेत्राधिकारी यातायात सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें ।