संवाददाता – विशाल गुप्ता।
सोनभद्र ब्रेकिंग
संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से
लटकता मिला युवक का शव
युवक की पहचान बृजेश कुमार 20 वर्ष पुत्र लल्लू रजक निवासी गांधीधाम
मृतक युवक छत्तीसगढ़ के कोरबा में श्रमिक के तौर पर कार्य करता था जो दीपावली पर घर आया था
बुधवार की शाम युवक बैग लेकर घर से कोरबा के लिए निकाला था
गुरुवार की सुबह घर से कुछ दूरी पर स्थित पेड़ पर नायलॉन की रस्सी के सहारे लटका मिला शव
शव को लटकता देख राहगीरों ने शोर मचाया और किसी ने उनके परिजनों को मामले की सूचना दी
सूचना मिलते हैं घटनास्थल पर दौड़े परिजन घर में मातम का माहौल परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
पूरा मामला थाना बीजपुर के गांधीधाम का बताया जा रहा है
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए दूधी बुद्धि भेजा
वही बीजपुर थाना प्रभारी पंकज पांडे ने बताया कि घटना की हर बिंदुओं से जांच की जा रही है