संवाददाता- प्रदीप कुमार
प्रदेश और देश को अग्रणी बनाने में मुलायम की अहम भूमिका
लिलासी/सोनभद्र। म्योरपुर ब्लॉक के पंचायत भवन परिसर में बुधवार को पूर्व केंद्रीय रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के जयंती पर सपाइयों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे याद किया। सपा नेता और प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रेमचंद यादव,सपा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश सचिव और जिला पंचायत सदस्य सुषमा सिंह ने कही कि धरती पुत्र मुलायम सिंह ने जीवन पर्यन्त गरीबी और पिछड़ों के हित के लिए संघर्ष किया और मुख्यमंत्री होते हुए सैकड़ो जनहित के काम किए जिसे हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने देश और प्रदेश को अग्रणी बनाने में अपना जीवन लगाया और लोगो के आर्थिक सामाजिक परिवर्तन लाने में सफल रहे।आह्वान किया कि हम सबको धरती पुत्र के पदचिन्हों पर चल कर पार्टी को मजबूत बनाने में सहयोग करना है।मौके पर अनवर अली,बुद्धि नारायण यादव,सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।