संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। प्रभारी निरीक्षक शक्तिनगर की अध्यक्षता में आज दिनांक 22.11.2023 को थाना शक्तिनगर पर चोरी की रोकथाम के सम्बन्ध में थाना क्षेत्रान्तर्गत के प्रमुख कबाड़ियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी । गोष्ठी में प्रभारी निरीक्षक द्वारा बताया गया कि एन0टी0पी0सी0 या अन्य व्यवसायियों द्वारा किसी भी प्रकार का चोरी का समान क्रय-विक्रय नही किया जाएगा तथा बताया गया कि जो भी चोरी के समान के साथ पकड़े जाते है तो उनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया जाएगा । साथ ही साथ उनकी समस्याओं के विषय मे जानकारी की गयी व उनके निराकरण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा उनको सुरक्षा के सम्बंध मे पुलिस द्वारा हरसम्भव मदद का भरोसा दिलाया गया । इस मौके पर थाना क्षेत्र के लगभग 10 कबाड़ी मौजूद रहे ।