संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
ओबरा। उप्र के जिला सोनभद्र में हलाल प्रमाणन युक्त औषधि चिकित्सा युक्ति एवं प्रसाधन सामग्रियों के निर्माण, भंडारण, वितरण एवं क्रय-विक्रय को लेकर लगाई गई रोक के बाद प्रशासनिक मशीनरी सक्रिय हो गई है। जिसके चलते औषधि खाद्य विभाग के द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्र में सघन अभियान चलाते हुए छापामार कर कार्रवाई की गई है। प्रशासनिक अधिकारियों सहित औषधि विभाग द्वारा छापामार कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया है, वहीं औषधि विभाग के द्वारा कई जगहों से जांच के लिए नमूने लिए गए। खाद्य एवं औषधि निरीक्षक सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में ओबरा नगर में स्थित राइलंस मार्ट प्वांट में छापेमारी की गई। उक्त मार्ट में छापेमारी के दौरान हलाल मार्का पैकेट व सामान बरामद किया गया जिसमे मिर्च पाउडर व आर्गेनिक तत्वा ब्रांड की दाल बरामद हुई। उसे तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया। वही जानकारी देते हुए अभिहित अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देश पर हालल ब्रांड के खाद्य पदार्थों पर रोक लगाई गई है। जिसके बाद आज ओबरा में छापेमारी की गई जिसमे दाल, गेंहू की दलिया आर्गेनिक तत्त्वा ब्रांड के पाए गए जो हलाल सर्टिफाई मार्का था। जिसके कारण यह कार्रवाई की गई है। सभी को लैब में भेजा जाएगा रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।