संवाददाता – मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र- बुधवार को सेवासमर्पण संस्थान द्वारा ग्राम पंचायत कोटा के टोला परास पानी मे महान क्रांतिकारी योद्धा बिरसा मुंडा जी का जन्मदिन के शुभ अवसर पर जनजाति गौरव दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता राधा देवी की संचालन शिव प्रसाद ने किया जहां वक्ता के रूप में संतोष कुमार उर्फ बबलू ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए महान क्रांतिकारी को याद किए इस दौरान कार्यक्रम में छोटेलाल गोंड, रामबरन गोड, महेंद्र गोड संगीता गोड, पान पति, सोमारी, मान केशरी, विमला देवी, सरस्वती देवी उपस्थित रहे।