संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
सोनभद्र। सामाजिक संगठन ग्राम विकास मिशन एंव युवक मंगल दल के संयुक्त तत्वावधान में म्योरपुर ब्लॉक के पड़री गांव में युवाओ को नशाखोरी से दूर रखने के लिए शपथ दिलाई गई।अभियान की अगुआई कर रहे ग्राम विकास मिशन के सचिव एंव युवक मंगल दल के म्योरपुर ब्लॉक के प्रभारी राम अवध यादव ने बताया कि हम सभी युवाओं के आदर्श प्रेरणाश्रोत यूथ आइकॉन सौरभ कान्त पति तिवारी के नेतृत्व में पूरे जनपद भर में नशामुक्ति अभियान चलाया जा रहा है।जिससे प्रभावित होकर हम सभी युवाओं ने ये संकल्प लिया है कि अपने जनपद को नशामुक्त बनाएंगे।हरिकिशुन यादव एंव सत्यदेव ने कहा कि हमारी संस्था द्वारा गांव-गांव जाकर लोगों को यह बताया जा रहा है कि नशा अभिशाप है,इसे हमको जड़ से मिटाना होगा।उन्होंने कहा कि जो पैसे लोग अपने नशे पर खर्च करते हैं उन पैसों की बचत कर अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा और अच्छी सेहत दे सकते हैं।उक्त अवसर पर सत्यदेव यादव कोषाध्यक्ष ग्राम विकास मिशन पड़री,उमेश यादव,सतवंत यादव,हरीकिशुन यादव,संतोष कुमार,संतोष यादव आदि लोग उपास्थि रहे।