विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर जिले में धनतेरस -दीपावली पर शहर व गांव के बाजार में भीड़ देखी गई। अच्छी खरीददारी की उम्मीद में व्यवसाई, शहर से लेकर गांवों तक बाजारों में बढ़ी चहल-पहल दीपावली पर शहर से लेकर गांव तक के बाजार सजधज कर ग्राहकों के इंतजार में हैं। बाजारों में विशेष रौनक व चहलपहल दिखाई दे रही है। ज्वैलरी, ऑटो मोबाइल, दो पहिया वाहन, बर्तन व इलेक्ट्रॉनिक बाजारों में फूलों के साथ रंग बिरंगी रोशनी से सजी दुकानों में ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह तरह के आकर्षक ऑफर की बहार छाई है। इस बार धनतेरस की खरीददारी को लेकर कारोबारियों के चेहरे अच्छे कारोबार की उम्मीद से खिले हैं।
धनतेरस की पूर्व संध्या पर गणेश-लक्ष्मी की छोटी बड़ी मूर्ति की आदि दुकान पर भीड़ धीरे-धीरे बढ़ती लोग अधिक संख्या में खरीदारी करते देखा गया है। जो कि पिछले साल से इस धनतेरस पर बाजार में स्थित अच्छी रहने की संभावना है। ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक संख्या में लोग समान खरीदते मिले।