संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
ओबरा सोनभद्र। नगर स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में आयोजित गणित विषय की क्विज प्रतियोगिता में कुल 39 छात्र-छात्राओं नें प्रतिभाग किया जिसमें बी-एससी पंचम सेमेस्टर के छात्र गुलाम सरवर अंसारी नें प्रथम स्थान,बी-एससी तृतीय सेमेस्टर के छात्र आर्यन चौबे ने द्वितीय स्थान,बी-एससी तृतीय सेमेस्टर की छात्रा दीक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।यह क्विज प्रतियोगिता गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ उपेंद्र कुमार व प्राध्यापक डॉ सचिन कुमार नें सम्पन्न कराया।क्विज प्रतियोगिता में विजेता हुए छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमार नें प्रमाण पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया और कहा कि इस प्रतियोगिता का उदेश्य छात्रों की तार्किक क्षमताए बुद्धि तथ्यों के विश्लेषण का विकास करना है।समय- समय पर यह प्रतियोगिता होती रहनी चाहिए।