विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर में जिला गंगा समिति द्वारा भव्य गंगा आरती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन चीतनाथ घाट पर किया गया। साथ ही पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।काशी से आए बटुकों ने भव्य गंगा आरती कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। आरती सम्मिलित हो कर भावुक हो गए। और लोग ने कहा कि जिस तरह वाराणसी में गंगा आरती प्रति दिन होता है उसी तरह गाजीपुर जिले के गंगा घाट पर होती है तो लहुरी काशी कहे जाने वाले गाजीपुर जिले भक्तिमय हो जायेगा। उपस्थित वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने गंगा शपथ दिलाई सभी का स्वागत प्रभागीय निदेशक प्रदीप ने किया। जबकि आभार जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने प्रगट किया। सभासद उषा जयसवाल संतन,नवीन कुमार श्रीवास्तव, शंकर पाण्डेय आदि लोग मौजूद थे।