संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह, के निर्देशन में जनपद में वांछित/वाराण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधिक्षक (ऑपरेशन) एवं क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 06.11.2023 को थाना मांची पुलिस द्वारा कुल 17 नफर वारण्टी अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की गयी । जिनका विवरण निम्नवत है-
*गिरफ्तारशुदा वारण्टी अभियुक्तगण का विवरण-*
01. रामचेला पुत्र स्व0 लुटाई उम्र लगभग 58 वर्ष, निवासी ग्राम निचला मड़पा थाना मांची जनपद सोनभद्र ।
02. रामबचन यादव पुत्र सुमेर उम्र लगभग 60 वर्ष, निवासी ग्राम निचला मड़पा थाना मांची जनपद सोनभद्र ।
03. रामसाहेब पुत्र स्व0 चमरु उम्र लगभग 58 वर्ष, निवासी ग्राम निचला मड़पा थाना मांची जनपद सोनभद्र ।
04. सत्यनरायण खरवार पुत्र डोमा उम्र लगभग 85 वर्ष, निवासी ग्राम निचला मड़पा थाना मांची जनपद सोनभद्र ।
05. राधेश्याम पुत्र स्व0 लड़ी खरवार उम्र लगभग 55 वर्ष, निवासी ग्राम निचला मड़पा थाना मांची जनपद सोनभद्र ।
06. नजाबुद्दीन पुत्र स्व0 विगन मिया उम्र लगभग 65 वर्ष, निवासी ग्राम निचला मड़पा थाना मांची जनपद सोनभद्र ।
07. सादिर मिया पुत्र स्व0 बक्स उर्फ नूरबक्स उम्र लगभग 60 वर्ष, निवासी ग्राम निचला मड़पा थाना मांची जनपद सोनभद्र ।
08. सराजुद्दीन पुत्र बक्स उर्फ नूरबक्स उम्र लगभग 59 वर्ष, निवासी ग्राम निचला मड़पा थाना मांची जनपद सोनभद्र ।
09. छोटेलाल खरवार पुत्र फौजदार उम्र लगभग 51 वर्ष, निवासी ग्राम निचला मड़पा थाना मांची जनपद सोनभद्र ।
10. राजमनी पुत्र कुबेर सिंह खरवार उम्र लगभग 55 वर्ष, निवासी ग्राम निचला मड़पा थाना मांची जनपद सोनभद्र ।
11. राजेश्वर खरवार पुत्र कबेर सिंह खरवार उम्र लगभग 45, वर्ष निवासी ग्राम निचला मड़पा थाना मांची जनपद सोनभद्र ।
12. रामकृत पुत्र स्व0 डोमन उम्र लगभग 62 वर्ष, निवासी ग्राम देवहार थाना मांची जनपद सोनभद्र ।
13. खैरा उर्फ राजवंश उम्र लगभग 70 वर्ष, निवासी ग्राम देवहार थाना मांची जनपद सोनभद्र ।
14. गोरा पुत्र स्व0 जानकी उम्र लगभग 71 वर्ष, निवासी ग्राम देवहार थाना मांची जनपद सोनभद्र ।
15. रामचेला पुत्र स्व0 शंकर उम्र लगभग 70 वर्ष, निवासी ग्राम देवहार थाना मांची जनपद सोनभद्र ।
16. रामअधार पुत्र स्व0 रिझन उम्र लगभग 80 वर्ष, निवासी ग्राम देवहार थाना मांची जनपद सोनभद्र ।
17. शंकर खरवार पुत्र स्व0 लक्षन उम्र लगभग 60 वर्ष, निवासी ग्राम नौडिहा थाना मांची जनपद सोनभद्र।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीमः-*
01. थानाध्यक्ष रामदरश राम, थाना मांची, जनपद सोनभद्र ।
02. उ0नि0 रुपेश कुमार सिंह, थाना मांची, जनपद सोनभद्र ।
03. हे0का0 आलोक पाण्डेय, हे0का0 महताब अहमद, हे0का0 दिनेश गोंड, का0 रामजी, का0 गुलाब थाना मांची, जनपद सोनभद्र ।