संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तथा क्षेत्राधिकारी नगर के आदेश के क्रम मे दिनांक 04.11.2023 को प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत मय हमराह का0 रमेश गौड़ व हे0का0 अजय मौर्या मय वाहन सरकारी यूपी 64 जी 0389 मय वाहन चालक का0 नन्दलाल राम के रवानाशुदा रो0 आम तारीखी इमरोजा से बाद देखभाल क्षेत्र , पेन्डिंग विवेचना ,तलाश वांछित व वारण्टी से एक नफर वांछित अभियुक्त बनाम बुधवन्त जायसवाल पुत्र लालजी जायसवाल नि0 खैरटिया थाना ओबरा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 58 वर्ष को मुखबिरी सूचना से साई अस्पताल बढ़ौली चौराहा के पास से समय 20.45 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया ।
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान-
दिनांक 04.11.2023 समय 20.45 बजे स्थान बहदग्राम साई अस्पताल बढ़ौली चौराहा के पास थाना रा0गंज थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
बुधवन्त जायसवाल पुत्र लालजी जायसवाल नि0 खैरटिया थाना ओबरा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 58 वर्ष
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम का विवरण-
1.प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत
2. का0 रमेश गौड़
3. हे0का0 अजय मौर्या