विंध्य ज्योति,, विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र/ओबरा।दीपावली का त्योहार एवं छठ पर्व को शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से रविवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सीओ डॉक्टर चारू द्विवेदी एवं थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। सीओ ने ओबरा नगर के आए गण्यमान्य लोग एवं जनप्रतिनिधियों को दीपावली की त्योहार एवं छठ पर्व को सादगी एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। आगामी त्योहारो को लेकर ओबरा SDM और सीओ डॉ चारू द्विवेदी वह थाना अध्यक्ष अविनाश सिंह की अध्यक्षता में धनतेरस,दीपावली व छठ के दृष्टिगत पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गई।जिसमें ओबरा नगर के वार्ड सभासद अरशद, वार्ड सभासद राजू भठ्ठी, वार्ड सभासद अजीत कन्नौजिया, वार्ड सभासद राकेश पश्वान,वार्ड सभासद गिरिजा शंकर,वार्ड सभासद प्रतिनिधि विपुल शुक्ला ,ग्राम प्रधान अमरेश यादव, कांग्रेस के पूर्व नगत अध्यक्छ हरिशंकर भारद्वाज, जल पुरुष रमेश सिंह यादव, नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि श्रवण पासवान, समाजसेवी सुमित खत्री, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील गोयल, समाजसेवी बबलू लैड पासवान, भाजयुमो नगर महामंत्री समीर माली, उपाध्यक्ष अभिषेक सेठ, बाबा भूतेश्वर दरबार महारूद्र सेवा समिति अध्यक्ष विकास कुमार तिवारी, नवाज खान, समाजसेवी विजय शंकर यादव इत्यादि गणमान ने लोग उपस्थित रहे।