विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय।
गाजीपुर के विशुनपुरदत्ता लावा खेल मैदान में महावीर क्लब के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हुआ। जिसके फाइनल मुकाबले में नोएडा ने वाराणसी को 37-22 से पराजित कर प्रतियोगिता जीत लिया।मुख्य अतिथि समाजसेवी विवेकानंद पांडेय ने विजेता एवं उप को शील्ड देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर ने नोएडा टीम के प्रमोद कुमार को मैन ऑफ द मैच एवं सीरीज का पुरस्कार दिया गया। इस कबड्डी राज्य अनेक जिले आये कबड्डी प्रतिभागी ने भाग लिया। जो कि वाराणसी गाजीपुर मऊ आदि जिले के ने भाग लिया जिसमें नोएडा और वाराणसी मुख्य फाइनल इन दोनों टीमों के साथ हुआ जिसमें नोएडा प्रथम विजेता घोषित हुई और वाराणसी उपविजेता के रूप में घोषित हुआ और दोनों टीमों को उपहार देकर समाजसेवी विवेकानंद पांडे जी के द्वारा कबड्डी संचालक ने उनके हाथों से पुरस्कार वितरण कराया जिसमें अनेक लोग उपस्थित थे इस दौरान सुनील तिवारी अनूप तिवारी मंटू सिंह सुजीत रवि अनमोल अमित यादव योगी हर सिंह अनिल मिश्रा सुनील मिश्रा आदि गांव वासी उपस्थित थे