संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में आज दिनांक 05.11.2023 को मिशन शक्ति अभियान फेज 4 के दृष्टिगत महिलाओं/बालिकाओं के साथ घटित होने वाले अपराधों एवं उनके उत्पीड़न की रोकथाम हेतु जनपद के समस्त थानों पर गठित एन्टीरोमियो टीम/शक्ति दीदी द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों के बस अड्डा/सार्वजनिक स्थानों/प्रमुख चौराहों/कस्बों/प्रमुख बाजारों/स्कूल/कॉलेजों/शापिंग मॉल आदि के आस-पास गश्त/चेकिंग करते हुए महिलाओं व बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिये जागरुक किया जा रहा तथा उनकी सुरक्षा के सम्बंध में वार्ता कर उन्हें आवश्यक जानकारी दी जा रही है तथा विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर जैसे वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 व साइबर हेल्पलाइन 1930 तथा थानों के सीयूजी नम्बर, जनकल्याणकारी योजनाओं के सम्बंध में विस्तृत जानकारी प्रदान कर जागरुकता पम्पलेट वितरित करते हुए किसी भी तरह की अप्रिय घटना अथवा संदिग्ध व्यक्ति के बारे में संदेह होने पर उक्त नंबर या तत्काल थाना पुलिस को सूचित करने के सम्बंध में जागरूक किया जा रहा है ।