संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
सोनभद्र। सदर ब्लॉक के मुसही ग्राम पंचायत में युवक मंगल दल के नाम से खेल-कूद के लिए छोड़ी गई जमीन पर मनमाने तरीके से सड़क का निर्माण कराये जाने को लेकर युवक मंगल दल के कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर की है।प्रदेश सरकार के यूथ आइकॉन एंव युवक मंगल दल वेलफेयर एसोशिएशन के प्रदेश सह-प्रभारी/प्रवक्ता सौरभ कान्त पति तिवारी ने बताया कि इस मामले की जानकारी स्थानीय टीम द्वारा प्राप्त हुई।जिसको संज्ञान में लेते हुए उन्होंने फोन के माध्यम से जनपद के जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत कराया।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी खुद युवक मंगल दल के संरक्षक हैं और युवा वर्ग के लिए लगातार प्रयासरत भी है।मुख्यमंत्री जी के कार्यकाल में युवक मंगल दल बहूत सक्रिय भी हुआ है,उनके द्वारा पंचायत स्तर पर खिलाड़ियों को खेलकूद के लिये जमीन भी मुहैया करवाई जा रही है।लेकिन उन्ही के आदेश की अवहेलना करते हुए मंगल दल की ज़मीन पर जबरन सड़क बनवाई जा रही है जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।उन्होंने कहा कि स्थानीय टीम ने बताया कि पूर्व में भी इस जमीन पर सड़क बनवाने का प्रयास किया गया था लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के बाद जेसीबी से सड़क को तोड़ दिया गया।स्थानीय लोगों का आरोप है कि एक निजी हॉस्पिटल की जमीन तक रोड पहुंचाने के लिए यह कुकृत्य किया जा रहा है।वहीं जिस स्कूल के छात्रों के जाने के लिए रोड बनवाने का हवाला दिया जा रहा है वो रोड पिछले ही विवाद में बनवाई जा चुकी है।वहीं संगठन के पदाधिकारियों ने जनपद युवा एंव लोकप्रिय जिलाधिकारी से मांग की है कि खुद पूरे मामले को संज्ञान लेकर जांच करवाएं और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें।अन्यथा संगठन के लोग मुख्यमंत्री जी के दरबार मे जाकर गुहार लगाएंगे।