बेटी खुशियां लाती है,वह किसी बेटे से कम नहीं है- मुख्य विकास अधिकारी
विंध्य ज्योति,, विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र।आज दिनांक 23-10-2023 को मिशन शक्ति चतुर्थ चरण के अन्तर्गत महिला कल्याण विभाग व पुलिस विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से कन्या जन्म उत्सव एवं कन्या पुजन कार्यक्रम का आयोजन जिला संयुक्त चिकित्सालय लोढी मे किया गया जिसमे मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार द्वारा आयोजित कन्या जन्म उत्सव कार्यक्रम मे नौ नवजात कन्याओं के माताओ को बेबी किट, टावेल, व मिष्ठान वितरित करते हुए कहा कि ऐश्वर्य की सूरत बनकर है लक्ष्मी आई बिटियाँ के जन्म पर आपको ढेरो बधाई साथ ही सभी पात्र नवजात कन्याओं को मुख्यमन्त्री कन्या सुमगला योजनान्तर्गत लाभान्वित कराये जाने हेतु जिला प्रोवेशन अधिकारी को निर्देशित किया गया उसके उपरान्त वन स्टाप सेन्टर लोढी मे नवरात्रि के नवमी पर आयोजित कन्या पुजन कार्यक्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह द्वारा या देवी सर्वभूतेषु माँ सिद्धिदात्री रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः मन्त्रोउच्चारण के साथ पंच्चोपचार पुजन करते हुए भोजन कराया गया और दक्षिणा के साथ प्रत्येक कन्याओं को भोजन पात्र, मिष्ठान, फल, लेखन सामग्री भी वितरित किया गया जिला प्रोवेशन अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा द्वारा बताया गया कि मिशन शक्ति चतुर्थ चरण के अन्तर्गत नवरात्रि के नौ दिन शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रमो का आयोजन जनपद विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया गया कार्यक्रम का संचालन महिला थाना प्रभारी सरोजमा सिंह व जिला समन्वय साधना मिश्रा द्वारा किया गया
मौकेपर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर डी के सिंह, अमृत राय,प्रशान्त शुक्ला, जिला समन्वयक सीमा द्विवेदी, जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक, गायत्री दुबे, ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे, महिला थाना से महिला आरक्षी सारदा, लक्ष्मी,वन स्टाप सेन्टर से केन्द्र प्रशासक दीपिका सिंह सहित अन्य अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे