संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
जुगैल सोनभद्र। दिनांक-21.10. 2023 को आवेदिका मंती देवी पत्नी सुखलाल केवट निवासिनी ग्राम कुरछा, थाना जुगैल, सोनभद्र द्वारा लिखित सूचना दी गयी कि दिनांक-20.10.2023 को विपक्षी 1.बिन्दु केवट पुत्र जोखू केवट उम्र लगभग 35 वर्ष 2. देवान पुत्र जोखू उम्र लगभग 38 वर्ष 3. जोखू पुत्र स्व0 दिग्पाल उम्र लगभग 55 वर्ष 4.देवरजवा पत्नी जोखू केवट 5. पुतरिया पत्नि विन्दु केवट उम्र लगभग 32 वर्ष समस्त निवासीगण ग्राम कुरछा, थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र ने मेरे नाम की जमीन को कब्जा करने के लिए अपने हाथों में टांगी, बलुआ व लाठी लेकर मेरे घर आकर मेरे पति सुखलाल केवट उम्र लगभग 62 वर्ष को मारकर गम्भीर रुप घायल कर दिये जिससे अस्पताल मे इलाज के दौरान मेरे पति की मृत्यु हो गयी । उक्त के सम्बन्ध मे थाना जुगैल पर मु0अ0सं0-75/2023 धारा 147, 148, 149, 302 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था । उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्तों की शीध्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी ओबरा के नेतृत्व आज दिनांक-23.10.2023 को मुखबिर की सूचना पर प्रातः 04.00 बजे थाना जुगैल पुलिस द्वारा घटना में संलिप्त 03 नफर अभियुक्तगण क्रमशः 1. जोखू पुत्र स्व0 दिग्पाल निवासी ग्राम कुरछा, थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 55 वर्ष 2. पुतरिया पत्नि विन्दु केवट निवासी ग्राम कुरछा, थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 32 3. बुद्धन केवट पुत्र गेदालाल निवासी ग्राम कुरछा, थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 60 वर्ष को चौरा तिराहा (जुगैल) से गिरफ्तार कर अभियुक्त जोखू के निशांदेही पर आलाकतल टँगारी खूनालूद उसके घर से बरामद कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1. जोखू पुत्र स्व0 दिग्पाल निवासी ग्राम कुरछा, थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 55 वर्ष ।
2. पुतरिया पत्नि विन्दु केवट निवासी ग्राम कुरछा, थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 32 ।
3. बुद्धन केवट पुत्र गेदालाल निवासी ग्राम कुरछा, थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 60 वर्ष । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया कि हमारा जमीन का विवाद बँटवारा होकर पहले ही खतम हो चुका है सुखलाल के लोग अपनी जमीन जोतते है और हमारी जमीन को छोड़ दिये है । घटना का मुख्य कारण है कि विन्दु का 04 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश बीमार था झाड़-फूंक इलाज के बाद भी ठीक नही हुआ दिनांक-17.10. 2023 को उसकी मृत्यु हो गयी तो दिनांक-20.10.2023 को गांव के ही हमारे रिश्तेदार ओझा बुद्धन ने बताया कि सुखलाल ने अपना भूत दिया है । जिसके कारण बच्चा मर गया, बच्चे की आत्मा की शांति तभी होगी जब सुखलाल की मौत होगी । इसी कारणवश हमलोगो ने सुखलाल पर हमला कर उसे मारा है ।
*बरामदगी का विवरण-*
1. एक अदद आलाकतल टँगारी(कुल्हाड़ी का प्रकार) ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र (मय हमराही) ।
1. थानाध्यक्ष रामदरश राम, थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र ।
2. उ0नि0 जितेन्द्र यादव, थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र ।
3. उ0नि0 सुधीर कुमार सिंह, थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र ।
4. हे0का0 राधेमोहन कुशवाहा, थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र ।
5. हे0का0 श्रवण कुमार यादव, थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र ।
6. का0 जयप्रकाश, थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र ।
7. म0का0 गुड़िया, थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र ।