संवाददाता – रविन्द्र सिंह
राजगढ़/मीरजापुर। राजगढ़ क्षेत्र में स्थित श्री आदर्श रामलीला समिति नदिहार।इस समय जगह-जगह रामलीला के मंडप देखे जा सकते हैं और पात्रों के द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है। जिसमें आज अयोध्या के भगवान पुरुषोत्तम राजा श्री राम के द्वारा अपनी पत्नी की सीता की खोज में समुद्र पर पहुंचे और वहां पर बाबा भोलेनाथ का शिवलिंग बनाकर पूजा पाठ किया । जिसमें भगवान भोलेनाथ प्रकट हुए और आशीर्वाद दिया। जिससे पंडाल में बैठे सैकड़ो की संख्या में भक्तों ने अपने मोबाइल में यह पल कैद कर लिया और श्री राम के नारे लगने लगे। भगवान श्री राम लक्ष्मण जामवंत अंगद वानर सेना के साथ लंका पर चढ़ाई कर दिए हैं। श्री आदर्श रामलीला समिति के अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि यह रामलीला चार दशक से ज्यादा हो गया है और स्थानियों के सहयोग के द्वारा यह राम मिला कराया जाता है कोरोना काल में रामलीला बंद हो गया था। लेकिन अब धीरे-धीरे चालू होने से यहां पर हजारों की संख्या में भीड़ उत्पन्न होती है। यहां पर रामलीला देखने के लिए 20 गांव के लोग पहुंचते हैं और पूरी सड़क जाम रहती है जिससे प्रशासन के सहयोग से सड़क पर देख रहे लोगों को इधर-उधर किया जा रहा है जिससे आवागमन बाधित न हो सके। राजगढ़ थाना प्रभारी राणा प्रताप यादव अपने दल बदल के साथ सड़कों पर भीड़ को इधर-उधर हटाते रहे और रामलीला सुचारू रूप से चलती रही जिसमें सभी स्थानीय लोगों का विशेष योगदान रहा है।