संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
जुगैल सोनभद्र। जुगैल थाना क्षेत्र में आज एक बड़े हादसे ने पूरे इलाके में हड़कम्प मचा दिया । घटना का संबंध में बताया जा रहा है कि बालू लोड करने के लिए एक ट्रक चौरा के पास लगी लाइन में खड़ा हुआ था। लंबी लाइन वजह से ड्राइवर सोनू हरिजन पुत्र रिजु प्रसाद निवासी मदाईन खलासी को लोडिंग का पैसा देकर यह कहते हुए घर चला गया कि यदि नंबर आ जाता है तो वह पैसे जमाकर गाड़ी को नंबर पर लगा दे। ड्राइवर के चले जाने के बाद खलासी ट्रक को साइड में लगाने लगा । इसी दौरान ट्रक अचानक ऊपर से गुजर रही 11हजार लाइन की चपेट में आ गया और गाड़ी धू-धू कर जलने लगी । तथा खलासी करंट के झटके से दूर जा गिरा ।यह देख अन्य ट्रक ड्राइवरों में हड़कंप मच गया । अन्य लोग जब तक भाग के आते तब तक खलासी की स्थिति काफी नाजुक हो चुकी थी । ट्रक ड्राइवर व स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी । इसके बाद मौके पर जुगैल पुलिस के साथ चोपन थाना पुलिस भी पहुंच गई और एंबुलेंस को बुलाकर तत्काल खलासी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन भेज दिया, जहां डॉक्टर ने खलासी धर्मेंद्र पुत्र नरेश निवासी सीकरी घोरावल को मृत घोषित कर दिया । इस घटना के बाद पूरे चौरा क्षेत्र के लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है । लोगों का कहना है कि कई बार बिजली विभाग को इसकी सूचना दी गई है कि 11हजार की लाइन काफी कम ऊंचाई से गुजर रही है लेकिन बिजली विभाग इसकी अनदेखी करता रहा और आज उसका परिणाम एक खलासी को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। कुल मिलाकर अब देखने वाली बात यह है कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्यवाही करती है।