संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
सोनभद्र। भारत स्काउट/गाइड उत्तर प्रदेश प्रदेश मुख्यालय गोल मार्केट महानगर लखनऊ के तत्वावधान में प्रादेशिक प्रशिक्षण केन्द्र शीतलाखेत अल्मोड़ा उत्तराखंड में आयोजित नेतृत्व एवं व्यक्तित्व विकास कोर्स का प्रशिक्षण सफलता पूर्वक प्राप्त किया। इस सफलता पर डॉक्टर प्रभात कुमार स्टेट चीफ कमिश्नर भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश एवं प्रशिक्षण संचालक अरविन्द कुमार श्रीवास्तव स्टेट ट्रेनिंग कमिश्नर भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया। डॉ बृजेश महादेव ने हीरालाल यादव एस ओ सी उप्र, एन एल श्रीवास्तव एल ओ सी, नज़ीर मुकविल एल टी, धर्मेंद्र प्रताप सिंह ए एल टी, महेश कुमार, शिव प्रताप सिंह, अमित कुमार सहित का आभार व्यक्त किया, जिनके सानिध्य में यह प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। तथा इस सुअवसर के लिए जिला स्काउट व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र को धन्यवाद दिया जिन्होंने यह सुअवसर प्रदान किया। प्रशिक्षण में प्रदेश भर से पांच दर्जन से अधिक स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन सम्मिलित हैं। डॉ बृजेश कुमार सिंह महादेव सोनभद्र से एक मात्र प्रतिभागी रहे।