संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे हो रही चोरियां एवं डकैती के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं नेतृत्व मे दिनांक 15.10.2023 को उ0नि0 कमलनयन दूबे मय हमराह हे0का0 राम सिंह व हे0का0 शिव कुमार यादव मय वाहन सरकारी बोलेरो यूपी 64 जी 0309 चालक स्वयं के देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायम चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन के कस्बा सुकृत में मामूर थे कि तभी मुखबिर खास ने आकर बताया कि साहब एक व्यक्ति तकिया तिराहे पर खड़ा है जिसके साथ कोई अवैध वस्तु है । अगर शीघ्रता की जाय तो उसे पकड़ा जा सकता है । मुखबिर खास की इस सूचना पर तत्काल तकिया तिराहे की तरफ रवाना हुआ । तकिया तिराह से लगभग 100 मी0 पुर्व मुखबिर खास ने हाइवे किनारे खड़े एक व्यक्ति की तरफ इशारा करके बताया कि साहब यही व्यक्ति है। इतना बताकर मुखबिर खास वहाँ से चला गया । पुलिस के द्वारा हिकमत अमली उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से भागने का कारण पूछते हुए उसका नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम सोईद पुत्र वहीद नि0 ग्राम तकिया सुकृत थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 32 वर्ष बताया जिसकी जामातलाशी ली गयी तो एक अदद तमन्चा 315 बोर व एक अदद कारतूस बरामद हुआ। उपरोक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना राबर्ट्सगंज मे मु0अ0सं0- 0695/2023 धारा 3/25 Arms Act का अभियोग पंजीकृत किया गया। मुकदमा उपरोक्त की अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है। गिरफ्तारी/बरामदगी का विवरण निम्नवत् है-
गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक/समय-
दिनांक 15.10.2023 समय 19.10 बजे रात्रि मे स्थान सुकृत मधुपुर हाइवे पर तकिया तिराहे के पास थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. सोईद पुत्र वहीद नि0 ग्राम तकिया सुकृत थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 32 वर्ष
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि मैं दिनांक 12.06.2023 को अपने साथियो के साथ रात्रि में 26 राशि गोवंश लेकर नौगढ़ से नरकटी जंगल के रास्ते बिहार लेकर जा रहा था कि पुलिस ने घेराबन्दी करके मेरे साथियो को पकड़ लिया। मैं उन्हे चकमा देकर वहाँ से भाग निकला था। तब से पुलिस मुझे तलाश रही थी। मैं पुलिस से बेचने के लिये लुक छिप कर रह रहा था। आज अपने एक साथी के इंतजार में यहाँ खड़ा था कि आप लोगो ने पकड़ लिया ।