विंध्य ज्योति गाजीपुर
गाजीपुर जिले में पीजी कॉलेज के छात्र छात्राओं अपनी 32सुत्रीय मांगे को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हुए है। छात्रों नेता चौथे दिन रविवार को भी अनिश्चितकालीन धरना जारी रखा है छात्र ने मां दुर्गा जी की तस्वीर रखकर पूजा करते हुए माता रानी से मन्नत पूरी होने की कामना करते हुए कहा कि महाविद्यालय प्रशासन के सदबुदि के लिए प्रार्थना किया।पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने कहा कि छात्र संघ चुनाव रोकने के लिए न तो महाविद्यालय प्रशासन को शासन से कोई पत्र आया है और न ही विश्वविद्यालय प्रशासन से। फिर क्या ऐसे मजबूरी है महाविद्यालय प्रशासन चुनाव नहीं करा रहा है। चेतावनी दी कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा।छात्र नेता धीरज सिंह ने कहा कि महाविद्यालय के प्राचार्य को अपनी जिद छोड़कर छात्रहित में धरने पर बैठे छात्रों के समक्ष आकर सभी मांगों को यथा शीघ्र पूरा करना चाहिए, ताकि धरने पर बैठे छात्रों का पठन-पाठन बाधित न हो सकें। वही छात्र नेता ईश्वर यादव ने कहा कि महाविद्यालय में प्रवेश लेने के दौरान सभी शुल्क छात्रों द्वारा भरा जाता है फिर महाविद्यालय के प्राचार्य छात्रों को क्यों नहीं सुविधा दे रहे हैं। वे पैसा महाविद्यालय से कहां जा रहे हैं। छात्र नेता अमृतांश बिन्द ने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन को सरकार से मिल रहे वेतन से काम नहीं चल रहा है तो छात्रों से अवैध वसूली सहित शोषण कर काम चला रहे हैं। जिसे हम सभी छात्र कदापि बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस मौके पर छात्रनेता मुकेश चौधरी, आकाश चौधरी, रविकांत यादव, शिवप्रकाश पाण्डेय, आरती बिन्द,कृष्णा नन्द शर्मा, निलेश बिन्द,शैलेश यादव, रोहित यादव, रितिक सिंह आदि मौजूद थे।