संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
सोनभद्र। दिनांक 11.10.2023 को प्रभात पाठक पुत्र श्रीकान्त पाठक, निवासी ग्राम बभनियाव रामगढ़, थाना पन्नूगंज, जनपद सोनभद्र द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज पर एक प्रार्थना पत्र बाबत विपक्षी साहिल द्वारा वादी की लड़की रीतू पाठक के मोबाइल पर अपने मोबाइल नं0 से वादी की दूसरी पुत्री रिया की पुरानी फोटो एडिट करके उसकी आपत्तिजनक फोटोग्राफ भेजना एवं एक आईडी बनाकर फोटो को वायरल करने सम्बन्ध में प्राप्त हुआ। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 590/ 2023 धारा 67 आई.टी. एक्ट बनाम साहिल पुत्र सुराजुद्दीन, निवासी अज्ञात पंजीकृत किया गया। मुकदमा उपरोक्त में विवचना के क्रम में अभियुक्त साहिल पुत्र सुराजुद्दीन, निवासी हर्षनगर, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 23 वर्ष को दिनांक-13.10.2023 को समय 13.40 बजे विधिनुसार गिरफ्तार करके मा0 न्यायालय से रिमाण्ड प्राप्त कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार गुरमा सोनभद्र दाखिल कराया गया।