संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
रांची रीवा एनएच 39 पर शाहपुर में घटी घटना
दुद्धि सोनभद्र। स्थानीय क़स्बे दुद्धी से सटे रांची रीवा मार्ग एनएच 39 पर शाहपुर गांव की सीमा में कनहर श्मशान घाट जाने वाले मार्ग के समीप गुरुवार की शाम पौने चार बजे एक तेज रफ़्तार बोलेरों वाहन ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे अपने साइड में जा रहे युवक की ऑन स्पॉट मौत हो गई। ,वहीं बोलेरों वाहन भी कुछ आगे जाकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई ,घटना के समय बोलेरों में सवार तीन युवक गाड़ी को वहीं छोड़ फरार हो गए| सूचना पर पहुँचे कोतवाल नागेश कुमार रघुवंशी ने मृतक का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया|घटना स्थल पर सैकड़ो तमाशबीनों की भीड़ उमड़ी रही|
जनाकारी के अनुसार 28 वर्षीय दिलीप कुशवाहा पुत्र विश्वामित्र कुशवाहा निवासी जोरुखाड़ दुद्धी से अपने घर जा रहा था कि जैसे ही शाहपुर गांव एच 39 टर्निंग पर पहुँचा कि महुली की तरफ से आ रहे काली रंग की बोलेरों ने बाइक सवार की साइड में आकर जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सड़क किनारे गढ्ढ़े में फेंका गयी वहीं बाइक चालक दिलीप कुछ दूर जा कर गिरा और उसकी ऑन स्पॉट मौत हों गयी | मृतक के पिता विश्वामित्र पेशे से शिक्षामित्र है | बोलेरों वाहन पिपरडीह गांव के किसी व्यक्ति की बताई जा रही है|