संवाददाता – विशाल गुप्ता।
बीजपुर(सोनभद्र) जरहा स्थिति अजीरेश्वर धाम मंदिर प्रांगण में पूज्य प्राची जी के कथा आरम्भ से पूर्व सुबह दो नवम्बर को 9 बजे नागेश्वर धाम सिंदूर से अजीरेश्वर धाम जरहा मंदिर तक विशाल कलश शोभा यात्रा सात सौ इक्यावन महिलाओं द्वारा निकाली जाएगी।कथा श्रवण करने के लिए दूर दराज से आए हुए समस्त वृद्ध जनों के लिए दस दिनों तक उनके रहने खाने सोने और कथा सुनने तक कि समुचित ब्यवस्था अजीरेश्वर धाम परमार्थ जन सेवा ट्रस्ट की ओर से किया गया है। प्रख्यात कथा वाचक पूज्य श्री प्राची देवी के कथा का लाइव प्रसारण धर्म सन्देश टीवी चैनल पर दिखाया जाएगा पुनः उसी रात 10 बजे से 01 बजे तक कार्यक्रम का प्रसारण आस्था टीवी चैनल पर दोहराया जाएगा। बताया गया कि कलश शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए क्षेत्र के सैकड़ो सम्भ्रांतजनो,जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों, प्रबुद्ध जनों,ब्यवसाइयों,प्रतिष्ठित लोगों सहित दूर दूर के साधु संतों को शामिल होने के लिए आमंत्रण भेजा गया है। विशाल कलश शोभा पदयात्रा का ऐतिहासिक स्वागत जगह जगह फूलों की वर्षा कर करने की तैयारी चल रही है। कथा श्रोता श्रद्धालुओ के लिए प्रति दिन भंडारे की ब्यवस्था भी की गई है। समस्त कार्यक्रम को समुचित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए रुद्र एग्रो इंडस्ट्रीज बैढन और बघेल इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के मुखिया राजेन्द्र सिंह बघेल स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं।