संवाददाता – विशाल कुमार गुप्ता।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे जनपद में चोरी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के नेतृत्व में आज दिनांक 10.10.2023 को थाना बीजपुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 106/2023 धारा 457, 380 भादवि का सफल अनावरण करते हुए अभियोग से सम्बन्धित 03 नफर अभियुक्तगण 01. विनय पनिका उर्फ पिन्टू पनिका पुत्र स्व0 बृजलाल निवासी बरबसपुर थाना पोड़ी जिला बैकुण्ठपुर छत्तिसगढ़, अस्थाई पता ग्राम रजमिलान थाना माडा जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश किराये का आवास मंजू देवी बीजपुर बाजार जनपद सोनभद्र, 02. संधारी सिंह पुत्र हरिपत सिंह निवासी सिरसोती थाना बीजपुर जनपद सोनभद्र, 03. सुनील विश्वकर्मा पुत्र गिरजाशंकर विश्वकर्मा निवासी जरहां टोला बरडाड थाना बीजपुर जनपद सोनभद्र को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी का सामान बरामद किया गया । जिसका विवरण निम्नवत् है-
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
01. विनय पनिका उर्फ पिन्टू पनिका पुत्र स्व0 बृजलाल निवासी बरबसपुर थाना पोड़ी जिला बैकुण्ठपुर छत्तिसगढ़, अस्थाई पता ग्राम रजमिलान थाना माडा जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश किराये का आवास मंजू देवी बीजपुर बाजार जनपद सोनभद्र ।
02. संधारी सिंह पुत्र हरिपत सिंह निवासी सिरसोती थाना बीजपुर जनपद सोनभद्र ।
03. सुनील विश्वकर्मा पुत्र गिरजाशंकर विश्वकर्मा निवासी जरहां टोला बरडाड थाना बीजपुर जनपद सोनभद्र ।
*बरामदगी का विवरण-*
02 अदद सोलर बैटरी टूटी हुयी, 29 अदद सोलर बैटरी प्लेट, एक अदद इन्वर्टर बैटरी मय सेट, एक अदद इलेक्ट्रिक बीपी मशीन, एक अदद शुगर कीट, एक अदद सिलिंग फैन, एक अदद लोहे की शुम्मी, एक अदद हेक्साब्लेड हैण्डिल, 16 अदद इलेक्ट्रिक MVB, एक अदद आइसोलेटर आर्केलाइट, 15 अदद छोटी बटन एंकर कम्पनी, एक अदद एण्डीकेटर, एक अदद बड़ी बटन एंकर कम्पनी, 05 अदद सॉकेट एंकर कम्पनी, 08 अदद बिजली बोर्ड का प्लेट ।
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम का विवरण-*
1. व0उ0नि0 विनोद कुमार यादव थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र ।
2. का0 उत्कर्ष यादव, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र ।
3. का0 कमल यादव, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र ।
4. का0 पुरुषोत्तम यादव, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र ।
5. म0का0 रिया यादव, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र ।