संवाददाता – अनुज कुमार जायसवाल।
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के पिपरी गांव में स्थित एक तालाब में एक युवक का शव मिला। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। युवक शिवम देव पांडेय पुत्र कन्हैया देव पांडेय रविवार की शाम घर से शौच करने की बात कहकर घर से निकला था। काफी देर बाद जब वो नहीं आया तो घर वाले अपने स्तर से खोजबीन करने लगे। परिजनों की माने तो युवक मिर्गी रोग से ग्रसित था। हो सकता है शौच के दौरान फिसलने से गहरे पानी में चला गया हो और पानी की वजह से ही युवक की मौत हो गयी होगी। वहीं घटना की सूचना पर पहुँची रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि रविवार को पिपरी स्थित उनके आवास पर मृतक के दादा की पुण्यतिथि मनाई जा रही थी। इसी दौरान शाम को शिवम देव पाण्डेय शौच के लिए गया था और हो सकता है पैर फिसलने की वजह से तालाब के गहरे पानी में चला गया होगा। बताया ये भी जा रहा है कि, मृतक मंदबुद्धि होने के साथ मिर्गी रोग से भी ग्रसित था।