संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। शिकायतकर्ता उस्मान अली पुत्र बहाब अली,, निवासी ईदगाह के सामने बभनौली, थाना रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र के खाते में कुल- 50,000 रु0, तथा योगेन्द्र पटेल पुत्र गरीब चौधरी निवासी- डाला थाना चोपन सोनभद्र के खाते में कुल 2816 रु0 तथा अभिषेक कुमार पुत्र सूर्यमणि गुप्ता निवासी- हरनाकछार पोस्ट घिवही थाना बभनी सोनभद्र के खाते में कुल 15304 रु0 श्रीमान् पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार साइबर सेल की टीम, साइबर सेल प्रभारी राजेश जी चौबे, का0 अभिषेक तिवारी, का0 शैलेन्द्र कुमार तथा का0 जितेन्द्र कुमार द्वारा आवेदकों के दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए बड़ौदा ग्रामीण बैंक एवं पेटीएम कम्पनी से सम्पर्क कर कुल 68,120 रु0 शिकायतकार्ताओं के खाते में वापस कराया गया ।शिकायतकर्ताओं के रुपये वापस होने पर शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस विभाग की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी ।