संवाददाता – मस्तराम मिश्रा।
रेणुकूट। लायंस क्लब की स्थानीय शाखा द्वारा चलाए जा रहे सेवा सप्ताह के तहत दूसरे दिन हिंडाल्को अस्पताल में भर्ती लगभग 100 मरीजों को अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भास्कर दत्ता एवं लायन्स क्लब के अध्यक्ष डॉ राकेश रंजन के नेतृत्व में फल का वितरण किया गया। क्लब के सचिव सुभाष राय ने बताया कि सप्ताह भर तक चलने वाले साप्ताहिक सेवा कार्यक्रम में प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसके तहत स्लम एरिया में रहने वाले जरूरतमंदों में अन्न का वितरण, नेत्र एवं दांत चिकित्सा शिविर,मधुमेह जांच शिविर सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, उन्होंने जरूरतमंदों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।कार्यक्रम के दौरान गोपाल सिंह, बृजेश जायसवाल, कृष्ण ठाकुर, दीपक पांडेय, अंजनी श्रीवास्तव, सचिन परवाल, नवीन जोशी, सुनील अग्रवाल, विवेक अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।