संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
अक्सर नदारद रहते हैं सफाई कर्मचारी।
साफ सफाई के नाम पर होती है खानापूर्ति।
महज दिखावे के तौर पर खानापूर्ति कर रहे सफाई कर्मियों के खिलाफ दिया ज्ञापन।
योगी मोदी द्वारा चलाए जा रहे सफाई अभियान को मंसूबों पर पानी फेरते नजर आए सफाई कर्मी।
सोनभद्र। ग्राम पंचायत मारकुंडी न्याय पंचायत सलखन विकासखंड रावटसगंज के ग्रामवासी जिला पंचायत राज अधिकारी को सफाई कर्मियों के खिलाफ सफाई न करने के संबंध में पत्र देकर अवगत कराया कि शासन, प्रशासन की मशा है कि संचारी रोगों के नियंत्रण को मद्देनजर रखते हुए स्वच्छता अभियान के तहत ग्रामपंचायत में सफाई अभियान चलाया जा रहा है लेकिन दिनांक 03. अक्टूबर 2023 को शासन-प्रशासन के मंसूबों पर पानी फेरते हुए उपस्थित दर्जनो सफाई कर्मी महज दिखावे के तौर पर खानापूर्ति कर रहे हैं। ग्राम पंचायत में भारी गन्दगी का भरमार है। कूड़ा-कचड़ो को दुर्गन्ध उठते हुए बजबजा रहे है। जिससे तमाम तरह की बीमारियों को दावत दे रहे है। सफाई कर्मियों से कहने पर उल्टे रौब झाड़ते हुए धौंस दिखाकर फर्जी मुकदमों में फसाने की खुलेआम धमकियां दे रहे हैं। घर बैठकर सरकारी धन ले रहे है। सफाई के नाम पर शून्य है। अगर ऐसा ही हाल रहा तो डेंगू जैसी तमाम बीमारियां घर-घर फैलने से कदापि इंकार नहीं किया जा सकता।