विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर में 2 अक्टूबर को देशभर में महात्मा गांधी जयंती मनाई गई। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा पुलिस लाइन में इनके चित्रों का अनावरण तथा माल्यार्पण किया गया।इसके बाद एसपी ने वहां मौजूद सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इनके द्वारा देश को आजादी दिलाने में दिए गए योगदान के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। सभी अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के बताए गए आदर्शों पर चलने के लिए एसपी द्वारा प्रेरित किया गया। एसपी द्वारा पुलिस लाइन में कार्यरत स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया गया।