संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह, के निर्देशन में जनपद में वांछित/वाराण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधिक्षक (मुख्यालय) एवं क्षेत्राधिकारी पिपरी के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 02.10.2023 को थाना पिपरी पुलिस द्वारा ST.NO.2708/2013 धारा 323, 504, 506 भादवि से सम्बन्धित कुल 03 नफर वारण्टी अभियुक्तगण 01. शिव मोहन पुत्र स्व0 महिरत उम्र लगभग 36 वर्ष, 02. मोहन लाल पुत्र स्व0 महिरत उम्र लगभग 34 वर्ष, 03. रामफल पुत्र दीनदयाल, उम्र लगभग 29 वर्ष समस्त निवासीगण ग्राम लभरी टोला गाढा, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
01. शिव मोहन पुत्र स्व0 महिरत उम्र लगभग 36 वर्ष, निवासी ग्राम लभरी टोला गाढा, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र।
02. मोहन लाल पुत्र स्व0 महिरत उम्र लगभग 34 वर्ष, निवासी ग्राम लभरी टोला गाढा, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र।
03. रामफल पुत्र दीनदयाल,उम्र लगभग 29 वर्ष समस्त निवासी ग्राम लभरी टोला गाढा, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीमः-*
01. उ0नि0 सरीमन सोनकर, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र ।
02. हे0का0 बदरे आलम, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र ।
03. का0 रामधनी यादव, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र ।
04. म0का0 ज्योति कुमारी, थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र ।