संवाददाता – अर्चना शुक्ला।
सोनभद्र।माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के द्वारा 154 वाॅ गांधी जयन्ती के अवसर पर उत्तर प्रदेश विधिक राज्य सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में ही उद्घाटन स्वच्छता जागरूकता अभियान का आज शुभारंभ किया गया, इस कार्यक्रम में मा0 जनपद न्यायाधीश के साथ समस्त न्यायिक अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़े सुबह 08.30 बजे से यह कार्यक्रम प्रारंभ हुई। सर्वप्रथम कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश विधिक राज सेवा प्राधिकरण द्वारा इस कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर स्वच्छता के महत्व के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया तथा स्वच्छता जागरूकता अभियान के उद्घाटन का शुभारंभ किया गया, इस दौरान कार्यपालक अधिकारी द्वारा विशेष रूप से इंगित किया गया की स्वच्छता के साथ-साथ आंतरिक स्वच्छता प्राण स्वच्छता का विस्तार देते हुए वाणी की स्वच्छता पर हम सभी को ध्यान देने की जरूरत है, ताकि वाणी की स्वच्छता अच्छे वातावरण एवं मानवता की दृष्टि से हमें जरूरी है कि सार्वजनिक जीवन और व्यक्तिगत जीवन में स्वच्छता परिलक्षित करते हुए गांधी जी के विचार से प्रेरित होकर स्वच्छता अभियान का प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के अन्तर्गत 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर,2023 के बीच प्रत्येक विद्यालयों में संस्थानों में बालकों के बीच सुरक्षा के कार्यक्रम को प्रेरित करने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं, जिसके लिए विशेष रूप से चयनित तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को सालसा के कोष के माध्यम से पुरस्कृत किया जायेगा है और इस कार्यक्रम को बड़े उत्साह के साथ मनाए जाने हेतु निर्देशित भी किया गया है। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी लोग उपस्थित रहे एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के पश्चात राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज रॉबर्ट्सगंज के बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई, जिसका मा0 जिला न्यायाधीश महोदय एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं अन्य न्यायिक अधिकारी की उपस्थिति में प्रभात फेरी निकाली गयी। इस दौरान राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में गांधी जयंती के अवसर पर आज मा0 जिला जज अशोक कुमार यादव व न्यायिक अधिकारियों के द्वारा न्यायालय परिसर में साफ-सफाई करते हुए जनपद वासियो से स्वच्छ वातावरण बनाये रखने के लिए अपील की गयी।