संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा दिनांक 30.09.2023 को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 556/23 धारा 363 भादवि में 03 नफर वांछित अभियुक्तगण 1.अजीत मौर्या पुत्र जंग बहादुर सिंह नि0 ग्राम लसड़ा थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र, 2. चन्दन कुमार पुत्र बाबू लाल भारती नि0 ग्राम लसड़ा थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र, 3. सुदामा पुत्र श्यामबली नि0 ग्राम लसड़ा थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र को उनके घर ग्राम लसड़ा से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
1. अजीत मौर्या पुत्र जंग बहादुर सिंह नि0 ग्राम लसड़ा थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 22 वर्ष ।
2. चन्दन कुमार पुत्र बाबू लाल भारती नि0 ग्राम लसड़ा थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब18 वर्ष ।
3. सुदामा पुत्र श्यामबली नि0 ग्राम लसड़ा थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 18 वर्ष ।
*गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण-*
1. उ0नि0 संजय सिंह चौकी प्रभारी नईबाजार थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र ।
2. हे0का0 ओमप्रकाश यादव थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र ।
3. का0 रामेश्वर प्रसाद थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र ।
4. का0 गौरव कुमार थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र ।