संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह कि अध्यक्षता में नन्दबाबा दुग्ध मिशन के क्रियान्वन एवं अनुश्रवण हेतु गठित डिस्ट्रिक्ट एक्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी, बैठक में जिलाधिकारी ने कहा की नन्दबाबा दुग्ध मिषन के अन्तर्गत संचालित मुख्यमंत्री प्रगतीशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना स्वदेशी गायों में नस्ल सुधार एवं दुग्ध उत्पादकता में वृद्धि हेतु सरकार द्वारा चलायी जा रही है। इस योजना के अन्तर्गत प्रगितिशील पशुपालकों को उन्नतनश्ल की स्वदेशी गायों यथा गिर, साहीवाल,हरियाणा, गंगातीरी एवं थारपारकर से निर्धारित मानक पर 7 से 12 ली0 दुग्ध उत्पादन करने पर प्रतिपशु 10 हजार रूपये तथा 12 ली0 से अधिक दुग्ध उत्पादन पर मु0 15 हजार रूपये तक की प्रोत्साहन राशि एवं प्रमाण-पत्र दिया जायेगा। ब्यात के 45 दिन के अन्दर आवेदन करना अनिवार्य है। योजना क्रियान्वयन एवं प्रचार के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कहा गया की विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण ग्रामीण क्षेत्रों में इस योजना के सम्बन्ध में पशुपालको को विस्तार से जानकारी देते हुये उन्हे योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित करें। मुख्यमन्त्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्तियों द्वारा निर्धारित आवेदन अवधि के भीतर निर्धारित आवेदन प्रारूप पर मुख्य विकास अधिकारी/मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय में पंजीकृत डाक/स्वयं प्रस्तुत करना होगा, अत्यधिक जानकारी के लिये श्री मनोज कुमार दूबे वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक के मोबाइल नं0 9335371942 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 ए0के0 सिंह वरिष्ठ कोषाधिकारी इन्द्रभान सिंह, जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चैहान, अर्थ एवं सख्याधिकारी सत्यपाल वर्मा, उप दुग्धशाला विकास अधिकारी राजेश कुमार सोनकर ,वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक मनोज कुमार दूबे उपस्थित रहे है।