संवाददाता – मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र- बारह रवि ऊल-अव्वल जश्ने ईद मिलादुन्नबीजुलूस-ए-मोहम्दी का निकला गया। जुलूस नगर भ्रमण के बाद वापस मदरसा पर आकर समाप्त हुआ’ बृहस्पतिवार को मोहम्मद साहब के आमद का दिन है, इसीलिए सुन्नी जमात के मुसलमानों ने यह जुलूस निकाला है। जुलूस में नात पढ़ते हुए लोग चल रहे थे। जुलूस डाला बाजार लंगड़ा मोड़ से डाला बाड़ी से होते हुए जामा मस्जिद पर जाकर दुआख्वानी के बाद समाप्त हुआ
वहीं सुरक्षा के दृष्टिगत डाला चौकी इंचार्ज बृजेश कुमार पांडे मय फोर्स व डायल 112 नम्बर पुलिस के साथ डटे रहे। इस दौरान शाहनवाज आलम, दिलकुम अंसारी आमिल बेग,इसरार अहमद, इरशाद खान, गुलाम मुस्तफा ,परवेज आलम ,मोहम्मद नियाज आदि सैकड़ों की संख्या में शामिल रहे