ब्यूरो चीफ मिर्जापुर – रवि मिश्रा।
मिर्जापुर – मिर्जापुर जनपद के विंध्याचल में गणपति महाराज को हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी घरों में स्थापित किया गया और नियमानुसार उनको विसर्जन किया गया यह प्रथा सालों से करते आ रहे हैं गणपति बप्पा को 11 दिनों तक अपने घर में स्थापित किया उसके बाद विसर्जन करने जा रहे हैं गणपति बप्पा के आशीर्वाद से हमारी सारी मनोकामनाएं पूर्ण हुई है हमारा परिवार बहुत खुश है और बस प्रभु से मेरी प्रार्थना करते हैं कि ऐसे उनका आशीर्वाद बना रहे और हर वर्ष उनको अपने घर में स्थापित करते रहे इस अवसर पर रानो मिश्रा नीलम मिश्रा स्नेही मिश्रा सोनी मिश्रा संगीता उपाध्याय अनामिका तिवारी रन्नो त्रिपाठी रीता मिश्रा अमृता मिश्रा गुड़िया मिश्रा ऋषभ मिश्रा पट्टू मिश्रा सागर सन्नू तिवारी विक्रम मिश्रा आयुष्यमान उपाध्याय शैलेश उपाध्याय आदि लोग उपस्थित रहे।