संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
सोनभद्र। राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ के प्रान्तीय कार्यकारी महामन्त्री अशोक कुमार अवाक ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनन्द जी को पत्र लिखकर अवकाश के दिनों में कार्य कराए जाने की स्थिति में राजकीय शिक्षकों हेतु प्रतिकर अवकाश अथवा उपार्जित अवकाश अथवा विशेष अवकाश की व्यवस्था मानव सम्पदा पोर्टल पर कराए जाने की मांग की है। मूल संघ के कार्यकारी महामन्त्री का कहना है कि जिस तरह अन्य राजकीय विभागों में प्रतिकर अवकाश देय है , उसी प्रकार यह व्यवस्था राजकीय शिक्षकों के लिए भी की जानी चाहिए। उन्हें इस व्यवस्था से वंचित रखना उचित नहीं है। अब सभी प्रकार के अवकाश ऑनलाइन मानव संपदा पोर्टल से ही स्वीकृत होते हैं, अतः ऐसी स्थिति में मानव संपदा पोर्टल पर इसकी व्यवस्था की जानी चाहिए। अभी वर्तमान में ऐसी ऐसी कोई व्यवस्था पोर्टल पर उपलब्ध नहीं है।