संवाददाता – विशाल गुप्ता बीजपुर।
बीजपुर ( सोनभद्र ) केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर रविवार को विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के संयुक्त तत्वाधान में एक शौर्य जागरण यात्रा का आयोजन किया गया । जिसमें बीजपुर प्रखंड के विहिप व बजरंग दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया । शौर्य जागरण यात्रा एनटीपीसी स्वागत गेट से शुरू होकर नेमना, चेतवाँ, जरहाँ व सेवक मोड होते हुए बख्रिहवाँ में जाकर समाप्त हुई । इस दौरान युवा कार्यकर्ताओं द्वारा बजरंग दल का झंडा लहराते हुए डी जे की धुन पर जमकर देशभक्ति नारे लगाए गए । बीजपुर प्रखंड मंत्री चंदन गुप्ता ने बताया कि अपने धर्म व अपने संस्कारों के संरक्षण हेतु हिंदू जनमानस को जागरूक करने के लिए केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर यह शौर्य जागरण यात्रा निकाली गई है, आगे उन्होंने बताया कि आगामी 30 सितंबर को बड़े स्तर पर एक भव्य शौर्य जागरण का आयोजन भी किया जाएगा तारिक कार्यक्रम का नेतृत्व व संयोजन धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख उपेंद्र प्रताप सिंह ने किया ।
यात्रा में यशवंत सिंह, संतोष गुप्ता, रवि गुप्ता, राजेश कसेरा, रामप्रवेश, दिनेश सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे । सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद यादव के नेतृत्व में टीम मौजूद रही ।।