विंध्य ज्योति,,विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र।जिला फुटबाल संघ के तत्वाधान में जिला फुटबॉल चैंपियनशिप का हुआ भव्य आयोजन। इस चैंपियनशिप का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चांदनी देवी व विशिष्ट अतिथि शमशाद खान,व इसरार अहमद द्वारा सामुहिक रूप से किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला फुटबाल संघ सोनभद्र के सचिव अहमद खान (नूर) ने किया। प्रथम मैच चोपन बनाम दूध्धी के बीच खेला गया। जिसमें मध्यान्तर के पहले दूध्धी और चोपन दोनों टीमों ने एक भी गोल नहीं किया । मध्यांतर के बाद अंतिम के 10 मिनट में अंतिम के 10 मिनट में चोपन के प्रियांशु ने लगातार दो गोल दूधी पर दाग़ कर इस प्रकार चोपन ने दुध्थी को 0_2 गोल से पराजित कर विजय हुए। इस मैच में रेफरी की भूमिका अरविंद यादव, सुजीत कुमार ,सलमान खान ,मुकेश तिवारी , मुज़फ्फर अली ने निभाई। इस खेल के अवसर पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर सिंह, समाजसेवी रमेश सिंह यादव, हाजी नूरुद्दीन खान ,जिला महासचिव बृजेश तिवारी ,सुनीता तिवारी ,किरण सिंह, कामेश्वर सिंह ,जियाउद्दीन चौधरी, अनिल सिंह ,वाहिद खान, कृष्णा पासवान, ज्ञानी शर्मा ,अमरजीत , जितेंद्र शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन मुख्य रूप से एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष जय शंकर भारद्वाज के द्वारा किया गया।