संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी पिपरी के निर्देशन में आज दिनांक 24.09.2023 को थाना पिपरी पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन तिराहा के पास से अभियुक्त 1.रामप्रसाद उर्फ छोटू पुत्र स्व0 कल्लू निवासी बीर खुर्द राजपुर थाना शाहगंज जनपद सोनभद्र, हाल पता- पी0 टाइप के नीचे सप्लाई टंकी के सामने झोपड़ी शिवा पार्क रेनूकुट थाना पिपरी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 30 वर्ष के पास से 01 किलो 350 ग्राम नाजायज गाजां बरामद कर गिरफ्तार किया गया । उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-129/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
*अभियुक्त का विवरण-*
1. रामप्रसाद उर्फ छोटू पुत्र स्व0 कल्लू निवासी बीर खुर्द राजपुर थाना शाहगंज जनपद सोनभद्र, हाल पता- पी0 टाइप के नीचे सप्लाई टंकी के सामने झोपड़ी शिवा पार्क रेनूकुट थाना पिपरी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 30 वर्ष।
*बरामदगी का विवरणः-*
01 किलो 350 ग्राम नाजायज गाजां बरामद ।
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1. उ0नि0 अरविन्द कुमार गुप्ता चौकी प्रभारी रेनूकुट थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र ।
2. हे0का0 सुनिल सिंह यादव, चौकी रेनूकुट थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र।
3. का0 विरेन्द्र कुमार, चौकी रेनूकुट थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र।