सोनभद्र। जिस तरह मोदी-योगी की जोड़ी यूपी और देश की तरक्की में रोज नित नए आयाम लिख रही है। ठीक उसी तरह सोनभद्र में स्वास्थ्य विभाग और झोलाछाप डॉक्टरों की टीम नित नए आयाम लिख रहे। लेकिन ये आयाम सविंधान के उलट लिखा जा रहा। जी हाँ आपने सही सोचा जो लिखा है वो पूरी तरह सौ प्रतिशत सच है। स्वास्थ्य विभाग और झोलाछाप डॉक्टरों की जुगलबंदी से न जाने कितने परिवार को दुःखों का सामना करना पड़ा और आगे न जाने कितने परिवार के ऊपर दुःखों का कहर गिरने वाला है। स्वास्थ्य विभाग की सरकारी नौकरी से इतर अधिकारी जमकर फर्जी हॉस्पिटल खुलवाकर अपनी जेबें भरने में लगे है। सोनभद्र में मुख्य चिकित्सा अधिकारी की मेहरबानी से मानक के विपरीत कई हॉस्पिटल संचालित हो रहे। पी0सी0एम0 हॉस्पिटल पिपरवार घोरावल, सी0एल0 हॉस्पिटल प्रभा पुरम कॉलोनी पुसौली, बालाजी हॉस्पिटल चोपन, जिया सर्जिकल डाला, लाइफ केयर हॉस्पिटल ककराही व केयर हॉस्पिटल तियारा स्टेडियम रोड। ये तो कुछ चुनिंदा नाम है को साठगांठ से जिले में चल रहे, न जाने कितने नाम तो खुद स्वास्थ्य विभाग को भी मुहजूबानी भी याद नहीं होगी। उन्हें डायरी देखने की मौके पर नौबत आ जाती है।
उक्त हॉस्पिटलों में कोई डिग्री धारक डॉक्टर नहीं बैठते व उक्त हॉस्पिटलों को तथाकथित सफेद पोश नेता संरक्षण देकर अवैध रूप से चलवा रहे हैं।
Three players from Rajasthan selected for national team represent the state in softball and netball
सिरोही. जिले के तीन खिलाडियों का नेटबॉल और सॉफ्टबॉल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है....