संवाददाता- विशाल
बीजपुर(सोनभद्र):वन विभाग द्वारा शनिवार को बीजपुर बाजार स्थित वन भूमि से अवैध कब्जों को आगामी सोमवार को ध्वस्त करने का नोटिस चस्पा कर हड़कम्प मचा दिया गया। वन विभाग के द्वारा चस्पा किए गए नोटिस के अनुसार बीजपुर बाजार स्थित उत्तर पटरी एवं दक्षिण पटरी पर गाटा संख्या 1599,1579 एवं 1604 की वन भूमि पर बने कच्चे एवं पक्के मकानों को जल्द हटा लें अन्यथा सोमवार को 11 बजे उन अवैध निर्माण को बलपूर्वक हटा दिया जाएगा । उक्त नोटिस को लेकर बाजार के व्यवसायियो में हड़कंप मच गया ।